الرئيسية शिवपुरी बाइक सवार भैया-भाभी को चचेरे भाई ने कार से कुचला, फिर मार...

बाइक सवार भैया-भाभी को चचेरे भाई ने कार से कुचला, फिर मार दी गोली

शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम बदरवास पर युवक ने चचेरे भाई और भाभी की हत्या करने के लिए उन्हें कार से टक्कर मारकर रौंदने का प्रयास किया, परंतु वे बच गए तो भाई को गोली मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान बेहोश भाभी को मरा हुआ समझ कर आरोपित वहां से भाग गया। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद के चलते सुनील ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

मंगलवार की दोपहर करीब 3.30 बजे ऊमरीकलां भौंती के रहने वाले 28 वर्षीय अंकेश लोधी, पत्नी सपना के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से पिछोर आ रहा था। इसी दौरान पीछे से एक कार में सवार होकर उसका चचेरा भाई सुनील लोधी आया। बदरवास गांव के पास बाइक में टक्कर मारकर उन्हें रौंदकर हत्या का प्रयास किया।

जब सुनील इस प्रयास में असफल हो गया, तो अंकेश लोधी घायल अवस्था में उठकर कार के पास आया। कार में बैठे भाई सुनील व उसके साथी ने कट्टे से गोली मारी। अंकेश कट्टे की नली के सामने से हट गया और भागकर जान बचाई। सुनील लोधी व उसके साथी ने अंकेश का पीछा किया और उसे खेतों में पकड़कर माथे पर कट्टा रखकर उसे गोली मार दी।

इस अटैक में अंकेश की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी घटना के बाद बेहोश हो गई, जिसे वह वह मृत समझकर मौके पर ही छोड़कर भाग गए। सपना घायल अवस्था में पिछोर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version