الرئيسيةहोमलाठी और कोढे की मार के बीच उड़ते रंग विरंगे गुलाल ऐसी...

लाठी और कोढे की मार के बीच उड़ते रंग विरंगे गुलाल ऐसी हैं बरसाने की लठ्ठमार होली

मथुरा. लट्ठमार होली खेलने के लिए दूर-दूर से लोग बरसाना और नंदगांव आ रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद इतजाम किए गए हैं. परंपरा के अनुसार, आयोजन से एक दिन पहले दोनों ही गांवों के लोग होली खेलने का निमंत्रण देने के लिए एक-दूसरे के गांवों में जाते हैं.

राधारानी की सखियां नंदगांव देती हैं निमंत्रण
बरसाना के गोस्वामी समाज के सदस्य कृष्णदयाल गौड़ उर्फ कोका पंडित ने बताया कि बरसाना स्थित राधारानी के महल से राधारानी की सखियां गुलाल लेकर कान्हा के गांव नन्दगांव जाती हैं और वहां, होली खेलने का निमंत्रण देती हैं. यह गुलाल नन्दगांव के गोस्वामी समाज में वितरित किया जाएगा.

तब नन्दभवन में राधारानी की सखियों के साथ धूमधाम से फाग आमंत्रण महोत्सव मनाया जाएगा.” उन्होंने बताया ”फाग आमंत्रण महोत्सव में स्थानीय गोस्वामी समाज के सदस्य और राधारानी की सखियां होली गीतों पर लोकनृत्य करते हैं. इसके बाद सखियों को आदर के साथ विदा किया जाता है.”

लट्ठमार से पहले खेली गई ‘लड्डू मार होली’
इसके बाद नन्दगांव का एक प्रतिनिधि राधारानी के निवास पर जा कर उन्हें निमंत्रण स्वीकार किए जाने की बधाई देने के साथ ही नन्दगांव में होली खेलने के लिए आने का निमंत्रण देता है. इस दौरान लड्डुओं का वितरण होता है जिसे ‘लड्डू लीला’ अथवा ‘पाण्डे लीला’ भी कहा जाता है. बरसाना में सोमवार को लड्डू मार होली खेली गई. कल यानी 24 मार्च को नन्दगांव में लट्ठमार होली खेली जाएगी. कोका पंडित ने बताया कि इस दिन बरसाना की गोपियां नन्दगांव से आए पुरुषों पर लाठियां बरसाकर होली खेलती हैं. नन्दगांव के हुरियारे (होली खेलने वाले) बरसाना की हुरियारिनों (होली खेलने वालियां) की लाठियों की मार अपने हाथों में ली हुई चमड़े की या धातु से बनीं ढालों पर झेलते हैं.

चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
विश्व प्रसिद्ध होली के आयोजन को देखते हुए सुरक्षा पुख्ता की गई है. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे बरसाना क्षेत्र को पांच जोन और 12 सेक्टरों में विभाजित कर सभी अधिकारियों सहित करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. राधारानी के मंदिर में व्यवस्था संभालने के लिए तो कमाण्डो लगाए गए हैं जो हर गतिविधि पर नजर रखते हुए व्यवस्था बनाए रखेंगे.

एसएसपी ने बताया, ”मेला क्षेत्र में पांच अपर पुलिस अधीक्षक, 12 उपाधीक्षक, इतने ही निरीक्षक, 50 उप निरीक्षक, 7 महिला उप निरीक्षक, 650 कांस्टेबल, 50 महिला कांस्टेबल, चार कंपनी पीएसी, 10 गुण्डा दमन दल, चार दमकल, 10 घुड़सवार, बम निरोधक दस्ता और श्वान दस्ता लगाया गया है. सादी वर्दी में भी जवान तैनात किए जा रहे हैं.”

RELATED ARTICLES

ترك الرد

من فضلك ادخل تعليقك
من فضلك ادخل اسمك هنا

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!