G-LDSFEPM48Y

मां के साथ गरबा देखने आई बच्ची की गोली लगने से हुई मौत

इंदौर। इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात मां के साथ गरबा देखने गई बच्ची की गोली लगने से मौत हो गई। बच्ची के सिर में गोली लगी है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

हीरानगर थाना पुलिस के अनुसार, शारदा कालोनी में रहने वाली 11 वर्षीय माही पुत्री संतोष शिंदे था मंगलवार रात मां के साथ पड़ोस की कालोनी में गरबा देखने गई थी। वह गरबा पंडाल में मां के आगे बैठकर गरबा देख रही थी। इसी दौरान कोई आवाज के साथ कोई चीज आकर उसके सिर में लगी। इससे खून निकलने लगा। लोग उसे लेकर अस्पताल गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वह कक्षा छठी में पढ़ती थी।

शिंदे का कहना है कि मेरी किराना दुकान है और हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। माही उसकी मां के साथ रोज उसी कालोनी में गरबा देखने जाती थी। हीरानगर पुलिस ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया गया है। सीटी स्कैन में गोली के आकार की वस्तु दिखाई दे रही है। हकीकत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!