मंदसौर। मंदसौर जिले के गरोठ में एक आईफोन किसी बम की तरह फट गया। मोबाइल चार्जिंग पर लगा था। बताया जा रहा है कि ओवर चार्जिंग के चलते आईफोन में ब्लास्ट हो गया। मोबाइल फटने की ये घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
घटना मंदसौर जिले के गरोठ की है। यहां मोबाइल मार्केट में अभि मोबाइल पॉइंट पर एक आईफोन रिपेयरिंग के लिए आया था। इस दौरान आईफोन की बैटरी ब्लास्ट हो गई। जिससे मोबाइल मार्केट में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि ब्लास्ट में किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई। हालांकि मोबाइल जल कर राख हो गया। दुकान संचालक ने बताया कि मोबाइल ओवर चार्जिंग की वजह से फटा है। दुकान संचालक ने ग्राहक के सामने पहले ही इस बात की आशंका जताई थी कि इसकी बैटरी कभी भी फट सकती है।
जानकारी के अनुसार बातदे दुकान संचालक अभि गुप्ता ने बताया कि यह आईफोन करीब डेढ़ साल पुराना था। ज्यादा चार्ज करने की वजह से उसकी बैटरी फट गई। जब इसका मालिक मुझे आईफान दिखाने के लिए आया तो मैंने उसे सतर्क रहने और बैटरी हटाने की सलाह दी। इसके बाद मोबाइल को चार्जिंग पर लगाया, तो उसमें तेज धमाका हो गया। गनीमत रही कि इसमें मैं सुरक्षित बच गया।