ग्वालियर | एंटी माफिया अभियान के खिलाफ फूलबाग पर कांग्रेस के धरना में शामिल होने के लिये आये नवनिर्वाचित विधायक प्रागीलाल जाटव जब धरना खत्म होने पर जाने लगे तो पता चला कि उनके जूते चोरी हो गये, जिस पर भाजपा कार्यकर्त्ता तंज कसते हुए बोले कि जो जूते नहीं संभाल सकते वह प्रदेश क्या संभालेंगे, जूते चोरी होने से गुस्सायें विधायक प्रागीलाल जाटव ने भरी सभा में संकल्प ही ले डाता और बोले कि अब तो 3 वर्ष के बाद सत्ता में कांग्रेस की सरकार आने पर ही जूते पहनेंगे।
ये भी पढ़े : प्रदेश में नहीं लागू होगा लॉकडाउन, अभी नहीं खुलेंगे स्कूल कॉलेज, विवाह में सीमित संख्या में शामिल होंगे लोग
राज्य के ग्वालियर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे थे। जहां करैरा से कांग्रेस विधायक प्रागी लाल जाटव भी पहुंचे थे । धरना खत्म होने पर जब विधायक जी जूते पहनने पहुंचे तो वहां से जूते चोरी हो चुके थे। कई घंटों की तलाशी के बाद भी कार्यकर्ताओं को जूते नहीं मिले। इस दौरान विधायक जी को मौजे पहनकर ही खोजबीन करनी पड़ी।
ये भी पढ़े : अक्षय कुमार ने यू-ट्यूबर राशिद सिद्दकी पर ठोका है 500 करोड़ का केस, जानें क्यों ?
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप