الرئيسية प्रदेश इंदौर प्रदेश के 6 लाख से ज्यादा स्ट्रीट वेंडरों के खाते में राज्य...

प्रदेश के 6 लाख से ज्यादा स्ट्रीट वेंडरों के खाते में राज्य सरकार जमा करेगी 1000 रुपए

फाइल फोटो

भोपाल | मध्यप्रदेश कोरोना के कारण सब कुछ बंद हो गया है। एक बार फिर लोगों के सामने आर्थिक समस्या पैदा हो गई है। खासकर स्ट्रीट वेंडरों के धंधे बंद होने से बहुत परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए सीएम शिवराज आज स्ट्रीट वेंडरों के खाते में 1000 रुपए जमा करेंगे।

सीएम प्रदेश के 6 लाख से ज्यादा स्ट्रीट वेंडरों के खाते में 1000 रुपए जमा करेंगे। शहरी पथ व्यवसाई अनुदान के तहत सीएम शिवराज राशि का वितरण करेंगे। वर्चुअल माध्यम से दोपहर 3 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा।

दोपहर 3 बजे शहरी पथ विक्रेताओं को सहायता राशि का वितरण करने के बाद सीएम शिवराज शाम 4 बजे से कोरोना पर समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में कोरोना के रोकथाम, व्यवस्थाओं के संबंध चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम 4:45 बजे प्रदेश के सभी जिलों के कोरोना नियंत्रण की समीक्षा करेंगे।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version