कोरोना मरीजों की कुल संख्या 63 लाख पार, प्रतिदिन 1 लाख केस आ रहे

देश। Corona के भारत में पिछले 24 घंटे में 86,821 नए मामले सामने आए और 1,181 मौतें हुईं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 63,12,585 हो गई है।

ये भी पढ़े : कोरोना काल में दी गई रियायतों की समय सीमा खत्म, अब आएंगे नए नियम, जानिए क्या होंगे नए नियम

Corona के कुल आकड़े –
  • सक्रिय मामले – 9,40,705
  • ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले -52,73,202
  • मौतें – 98,678
क्या खाद्य पदारत से फैलता है कोरोना –

इसकी अत्याधिक संभावना नहीं है कि कोरोना भोजन या खाद्य पैकेजिंग के द्वारा लोगों तक पहुंचे। कोरोना एक श्वसन बीमारी है। प्राथमिक मार्ग व्यक्ति-से-व्यक्ति के संपर्क के माध्यम से होता है।

जब किसी संक्रमित व्यक्ति को खांसी या छींक आती है तो उसे हाथ मुँह पर रखना चाहिए।

सब्जी खरीदते वक़्त साफ़ सफाई का ध्यान रखे।

अगर छींक या खांसी आती है तो रुमाल का इस्तेमाल करे।

वायरस किसके द्वारा फैल सकता है

वायरस के भोजन या किसी खाद्य पदारत के द्वारा फैलने के अभी तक कोई साबुत नहीं है। जो भोजन या खाद्य पैकेजिंग के माध्यम से श्वसन संबंधी बीमारियों का कारण बनता है।

Coronaviruses के बैक्टीरिया भोजन में मिक्स नहीं हो सकते हैं।

इसके फैलने के लिए एक जानवर या मानव होने की आवश्यकता होती है।

ये भी पढ़े : बाबरी मस्जिद मामले के सभी आरोपी बरी, रामलला को दिया धन्यवाद

Daily updates के लिए अभी डाउनलोड करे : MP Samachar Mobile App

लेटेस्ट न्यूज़
- Advertisment -

धार्मिक

error: Content is protected !!