धर्मेंद्र शर्मा, ग्वालियर। डबरा क्षेत्र में नवविवाहिता को पति के द्वारा एसिड पिलाकर मारने की कोशिश के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। एसिड पीने से गंभीर घायल हुई महिला का दिल्ली में इलाज किया जा रहा है। लेकिन उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें महिला खुद एसिड पीने की बात कबूल रही है और पुलिस के द्वारा पकड़े गए अपने पति को छुड़ाने की गुहार लगा रही है और कह रही है कि मेरे पति ने दिन रात मेरी सेवा की है, हॉस्पिटल में मेरी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। इसलिए उसे और परिवार को छोड़ दिया जाए।
ये भी पढ़े : लोकायुक्त की कार्रवाई; निगम अफसर के तीन ठिकानों पर मारा छापा, करोड़ों की बेनामी संपत्ति के मिले सबूत
दिल्ली में अपना इलाज करा रही गंभीर घायल नवविवाहिता शशि जाटव का मामला जैसे ही मीडिया की सुर्खियां बना, वैसे ही पुलिस ने तुरंत उसके पति और ससुराल के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पीड़ित नवविवाहिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पति को छोड़ने की गुहार लगा रही है। वायरल वीडियो में पीड़िता कह रही है कि एसिड उसने खुद पिया है, उसके पति ने तो दिन रात उसकी सेवा की है। इसलिए उसे छोड़ दिया जाए।
ये भी पढ़े : पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत की उम्मीद, अगस्त से लोगों को मिल सकती है राहत
दरअसल घाटीगांव इलाके की सिमरिया टांका पंचायत की रहने वाली पीड़िता शशि जाटव की शादी 17 अप्रैल 21 को जिले के डबरा के रहने वाले वीरेंद्र कुमार जाटव से हुई थी। लेकिन शादी के महज 2 महीने बाद ही पीड़िता से कार खरीदने के लिए मायके से 3 लाख रुपए मंगाने का दबाव पति के द्वारा बनाया जा रहा था। जब रुपए नहीं आए तो टॉयलेट साफ करने वाला एसिड नवविवाहिता को पिला दिया गया। जिसके बाद गंभीर हालत में उसे दिल्ली में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। इस पूरे मामले में पुलिस ने हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया था। लेकिन जब दिल्ली महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया और पीड़िता का फोटो प्रदेश के सीएम को ट्वीट कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए, तब कहीं जाकर मामले में धाराएं बढ़ाई गई और आनन-फानन में दिल्ली में पत्नी का इलाज करवा रहे पति को गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़े : शराब ठेकेदारों की मनमानी, विभाग के आदेश के बाद भी MRP से अधिक महंगी बेच रहे शराब