युवक ने 2 साल तक महिला को लिवइन में रखकर किया रेप

मुरैना। मुरैना में एक महिला ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। महिला बीते दो साल से युवक के साथ लिवइन में रह रही थी। इस दौरान युवक ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब महिला ने युवक पर शादी का दवाब डाला तो वह मुकर गया। अपने को ठगा देख, महिला ने युवक के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

 

बता दें, कि मुरैना में विगत 10 दिनों के दौरान लगभग आधा दर्जन बलात्कार के मामले सामने आए हैं। जिसमें यह अपने आप में अलग मामला है। महिला रामनगर मुरैना की रहने वाली है। दो वर्ष पहले उसकी मुलाकात आरोपी नंदकिशोर शर्मा, निवासी संजय नगर, मुरैना के साथ हुई थी। यह मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए। इतने करीब कि दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने तथा लिवइन में रहने लगे। दो साल तक युवक ने युवती का शारीरिक शोषण किया।

शादी का वादा किया, इसलिए नहीं थी आपत्ति

युवती का कहना है कि युवक ने उससे इस बात का भरोसा दिलाया था कि वह उसी से शादी करेगा। इसी विश्वास में वह उसके साथ लिवइन में रहने लगी। दोनों ने साथ-साथ जीने-मरने की कसमें खाईं थीं और एक दूसरे को बेहद चाहते थे।

 

 

युवती ने बताया कि दो साल तक तो सब-कुछ ठीक-ठाक चला और वह उससे बेइंतहा प्रेम करता रहा। बाद में युवती ने उससे कहा कि अब तुम मुझसे शादी कर लो, यह बात युवक को अच्छी नहीं लगी और उसने शादी करने से इंकार कर दिया। युवती ने उसे बहुतेरा समझाया लेकिन वह नहीं माना। अंत में कोई चारा न देख उसने पुलिस की शरण ली और अपनी परिजनों के साथ सिविल लाइन थाने पहुंची और युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करा दिया। युवती कि रिपोर्ट पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करने के तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version