MP में सोने चांदी के भाव में भारी गिरावट, ये रही कीमतें

0
835

इंदौर रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 60 दिनों से जारी युद्ध और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सराफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोना और चांदी के दाम इस साल के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए थे लेकिन इसके बाद इनकी कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिली है। पिछले 6 दिन में इंदौर में सोना केडबरी नकद में करीब 725 रुपये टूटकर 53875 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया जबकि 18 अप्रैल को सोना 54600 रुपये बिका था।

 

 

इसकी प्रकार चांदी चौरसा नकद में 6 दिन में करीब 1950 रुपये घटकर 68150 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। जबकि 18 अप्रैल को चांदी 70100 रुपये बिकी थी। इधर, बाजार में घटते दामों की वजह से वैवाहिक सीजन वालों की डिमांड अच्छी देखने को मिल रही है। कामेक्स पर सोना 1931 डालर प्रति औंस और चांदी 24.16 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते दिखे।

 

रतलाम में चांदी चौरसा 68150, टंच 68250, सोना स्टैंडर्ड 53825 रवा 53800 रुपये। इसके पहले शुक्रवार को रतलाम में चांदी चौरसा 68500 रुपये, टंच 68600 रुपये, सोना स्टैंडर्ड 54300 रुपये, रवा 54250 रुपये रहा था। (आरटीजीएस भाव)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here