G-LDSFEPM48Y

चलते ट्रक से चोरों ने की चोरी, ट्रक में से खाने के सामान की गिराई बोरियां

उज्जैन। देवास-उज्जैन हाईवे पर हाल ही में चलती बाइक से चलते ट्रक में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसका वीडियो सामने आया है। ट्रक कटिंग की इस वारदात को दो बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया। इस दौरान एक बदमाश बाइक पर तो दूसरा चलते ट्रक से बोरी गिराते दिख रहा है। घटना सिंगावदा गांव के पास की बताई जा रही है। सामने आया वीडियो 17 सेकेंड का है।

 

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि चलती बाइक पर पीछे बैठा बदमाश बड़ी आसानी से चलते हुए ट्रक पर चढ़ता है। इसके बाद ट्रक में रखी बोरियों को पैरों में बोरी दबाकर नीचे गिरा देता है। पीछे-पीछे बाइक पर चल रहा उसका साथी बोरी गिरने के बाद चलते ट्रक से ही युवक को बाइक पर बैठा लेता है।

 

उज्जैन के आसपास के इलाकों में ट्रक कटिंग अक्सर होती रहती हैं और इसकी शिकायतें भी पुलिस तक पहुंचती हैं। बदमाश खुद की जान मुश्किल में तो डालते ही हैं, दूसरे राहगीरों के लिए भी खतरा पैदा करते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!