الرئيسية प्रदेश भोपाल लाड़ली बहना योजना को लेकर हुआ यह बड़ा ऐलान

लाड़ली बहना योजना को लेकर हुआ यह बड़ा ऐलान

announcement

भोपाल। मध्य प्रदेश के बजट में ‘लाडली बहना योजना’ के लिए सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। इस बजट में लाडली बहना योजना के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। हालांकि, यह स्पष्ट हो गया है कि योजना की राशि में फिलहाल कोई वृद्धि नहीं होगी, लेकिन इसे अब अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, महिलाओं के कल्याण के लिए बजट में कई अन्य अहम घोषणाएं भी की गई हैं।

लाडली बहना योजना के लिए 18,679 करोड़ रुपये का बजट

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लाडली बहना योजना के लिए 18,679 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। वर्तमान में इस योजना से मध्य प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ मिल रहा है। अब तक इस योजना की 22 किस्तें महिलाओं के खातों में जमा की जा चुकी हैं। हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि योजना की राशि अभी 1250 रुपये ही रहेगी। इस महीने की किस्त का भुगतान भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किया गया था।

अटल पेंशन योजना से जुड़ी लाडली बहना योजना

वित्त मंत्री ने यह भी ऐलान किया कि लाडली बहना योजना को अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार की जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना से भी जोड़ा जाएगा, ताकि इन योजनाओं का भी लाभ मध्य प्रदेश की महिलाओं को मिल सके।

मुख्यमंत्री का बयान

बजट से पहले, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि उनकी सरकार ने सत्ता में आने के समय यह वादा किया था कि वह बजट को दोगुना करेंगी। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस वर्ष का बजट 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक होगा। उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश भारत के सभी राज्यों में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला राज्य बन चुका है।

यह भी पढ़िए : चंद्रग्रहण के दिन पृथ्वी की छाया से चंद्रमा होगा लाल, क्या भारत में दिखाई देगा

error: Content is protected !!
Exit mobile version