Home प्रदेश CONGRESS के इस नेता ने शिवराज सरकार पर लगाए ये बड़ा आरोप 

CONGRESS के इस नेता ने शिवराज सरकार पर लगाए ये बड़ा आरोप 

CONGRESS

नरसिंहपुर। (MADHYAPRADESD) वरिष्ठ कांग्रेस (CONGRESS) नेता (Arun Yadav), जय वर्धन सिंह और सचिन यादव सहित करेली पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए (State government) पर द्वेष भावना से काम करने का आरोप लगाया कहा कि चुन-चुनकर हमारे कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है आगे कहा कि प्रदेश के भाजपा नेताओं पर भूमाफ़ियाओं के बड़े संगठन का नेतृत्व करने का आरोप तक जड़ दिया ग्वालियर में बकाया बिजली बिल वालों के नाम के चौराहों पर होर्डिंग लगाने पर इसे तानाशाही भरा कदम बताते हुए कहा बिल माफ करने की बात सरकार करती है और गरीबों को बड़े बड़े बिल थमाए जा रहे हैं |

ये भी पढ़े : ग्वालियर में सट्‌टा पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला में SI घायल 

ये नई गुंडागर्दी एमपीईबी कर रही है (CONGRESS) के अगले कदम को लेकर सवाल पूछने पर यादव ने कहा कि कांग्रेस सड़क पर है अभी मुद्दा किसान है और फिर डीजल पेट्रोल की महंगाई के एजेंडे होंगे केंद्र किसानों की ग्यारह राउंड की बैठक के बाद बेनतीजा होंने को उन्होंने केंद्र की नियत साफ न होने का इशारा किया  आज राजभवन के घेराव को लेकर उन्होने कहा कि कमल नाथ के सानिध्य में ये होने जा रहा है और आने वाले दिनों में अगला आंदोलन दिल्ली की सरहद पर होगा

ये भी पढ़े : MP में नहीं थम रहा बलात्कर, मंदसौर और सतना में भी गैंगरेप

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

error: Content is protected !!
Exit mobile version