ग्वालियर में सट्‌टा पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला में SI घायल

ग्वालियर | (MADHYAPRADESH) सट्‌टा पकड़ने पहुंची पुलिस को उस समय लेने के देने पड़ गए, जब पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। महिलाओं ने पुलिस टीम पर छत से पत्थर फेंके टीम का नेतृत्व कर रहे युवा सब (Inspector) छत से आ रहे पत्थरों के बीच में घिर गए तीन पत्थर उनके सिर में लगे हैं जिससे वह घायल हो गए हैं जबकि अन्य (police) जवानों को भी महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा घटना शुक्रवार शाम 4 बजे कंपू गड्‌ढ़ा वाला मोहल्ला की है हमले के बाद फोर्स मौके पर पहुंचा पुलिस जवानों को वहां से निकाला घायल (SI) को अस्पताल पहुंचाने के बाद 2 महिला सहित 7 को हिरासत में लिया है।

कंपू थाना क्षेत्र के गड्ढे वाले मोहल्ला में एक दुल्लो बाई नामक महिला द्वारा सट्‌टे का अड्‌डा चलाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी सूचना पर पुलिस की एक टीम (SI Saurabh Srivastava) के नेतृत्व में सट्‌टा पकड़ने के लिए पहुंची थी अभी पुलिस दुल्लो के अड्‌ढे पर पहुंची ही थी कि तभी छतों पर छिप कर बैठे महिला और पुरुषों ने पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया अचानक हुए हमले से पुलिस टीम में भगदड़ मच गई, तभी पुलिसकर्मियों ने इधर-उधर भाग कर जान बचाई, लेकिन इस हमले के दौरान एसआई सौरभ श्रीवास्तव पथराव के बीच में घिर गए।

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

error: Content is protected !!
Exit mobile version