चौकीदार को धमकाकर पूर्व मंत्री को भेजा 50 लाख के टैरर टैक्स का पैगाम, पुलिस ने किया मामला दर्ज

ग्वालियर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ल के चौकीदार को बदमाशों ने धमका कर 50 लाख रुपए का टैरर टैक्स मांगा है। बदमाशों ने यह टेरर टैक्स किसी और से नहीं बल्कि पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालेंदु शुक्ल से लाने के लिए चौकीदार को धमकी दी है। दरअसल पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ल की ग्वालियर में कलेक्ट्रेट के पीछे औहदपुर में बेशकीमती कमर्शियल जमीन है। जिसकी देखरेख के लिए उन्होंने एक चौकीदार नियुक्त किया था।

10 जून की रात चौकीदार आज्ञाराम शर्मा वहां ड्यूटी कर रहा था। उसी दौरान दाऊ दयाल गुर्जर अपनी पांच अन्य साथियों के साथ वहां पहुंच गया। चौकीदार के साथ मारपीट की और जमीन की जुताई कर दी। इसके साथ ही बदमाशों ने चौकीदार से यह कहकर भेज दिया ,कि बालेंदु से कह दो 50 लाख रुपए दें । इससे पहले 24 मई को भी इन्हीं बदमाशों ने चौकीदार को डराया धमकाया था। विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने चौकीदार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version