Home एमपी समाचार MP के इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान

MP के इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान

भोपाल | मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव हो रहे है। ताऊ ते तुफान का असर खत्म होने के बाद सुबह धूप निकलने के साथ अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी और शाम को बादल छाने के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 13 जिलों में बारिश का अनुमान बताया है। मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि ईस्ट यूपी से कर्नाटक तक बने सिस्टम के कारण नमी प्रदेश में आ रही है। इससे बादल बन रहे है।

इसके चलते शाम को प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। इस सिस्टम का असर आज शाम तक रहेगा। शाह ने बताया कि तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। अधिकतम तापमान में धीरे धीरे बढा़ेतरी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बीच बीच कभी कभी शाम को बादल छा सकते है। उन्होंने बताया कि मई माह के अंत तक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

मौसम विभाग ने उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मण्डला, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, हरदा, बडवानी, देवास एंव गुना में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमने/गिरने का अनुमान जताया है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version