الرئيسية प्रदेश इंदौर आज फिर से बदल गई सोने-चांदी की कीमत, जानिए क्या हो गए...

आज फिर से बदल गई सोने-चांदी की कीमत, जानिए क्या हो गए नए भाव

Gold and silver

इंदौर। अमेरिका में बेरोजगारी दर घटने और अर्थव्यवस्था में बेहतर रिकवरी से डालर की दर में मजबूती आई है। इसका असर कीमती धातुओं पर पड़ रहा है। लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। चांदी पिछले हफ्ते के निचले स्तर से काफी सुधर गई है। एमसीएक्स पर सोना 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर बना हुआ है। कई बड़े सटोरियों की नजर अमेरिका के नान फार्म पेरोल आंकड़े पर टिकी हुई। ये कीमती धातुओं की चाल के लिए काफी अहम रहने वाले हैं। विदेशी तेजी का असर भारतीय बाजारों में भी देखने को मिला है। शुक्रवार को इंदौर सराफा में सोना 200 और चांदी में 100 रुपये की तेजी दर्ज की गई। बाजार में वैवाहिक ग्राहकी भी छुटपुट बनी हुई है जिससे भी सोने-चांदी की तेजी को सपोर्ट मिल रहा है।

इंदौर में शुक्रवार को सोना केडबरी- रवा 48900, सोना (आरटीजीएस) 48650, सोना 22 कैरेट (91.60) 44575 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। चांदी चौरसा 69700, चांदी कच्ची 69700, चांदी (आरटीजीएस) 70500 रु. प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को सोना केडबरी-रवा 48700 रुपये पर बंद हुआ था। गुरुवार को चांदी चौरसा 69600 रुपये पर बंद हुई थी। इसके पहले गुरुवार को सोना केडबरी रवा 48700, सोना (आरटीजीएस) 48450, सोना 22 कैरेट (91.60) 44380 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया था। चांदी चौरसा 69600, चांदी कच्ची 69600, चांदी (आरटीजीएस) 70325 रु. प्रति किलो बोली गई थी। बुधवार को सोना केडबरी-रवा 48200 रुपये पर बंद हुआ था। बुधवार को चांदी चौरसा 68700 रुपये पर बंद हुई थी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version