الرئيسية एमपी समाचार सिंधिया की बैसाखी पर टिकी है सरकार जैसा चाहेंगे वैसा होगा –...

सिंधिया की बैसाखी पर टिकी है सरकार जैसा चाहेंगे वैसा होगा – कांग्रेस का BJP पर तंज

ग्वालियर : कांग्रेस के बीजेपी में आए कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की धमक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब वे बीजेपी में शामिल हुए थे तब भी मंत्रिमंडल विस्तार में उनकी टीम को तबज्जो दी गई थी तो वहीं अब मंत्रियों के जिले के प्रभार में भी उनके समर्थक मंत्रियों को चंबल अंचल की कमान सौंप दी गई है जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया के चहेते मंत्रियों में से प्रद्युमन सिंह तोमर को गुना, अशोकनगर तुलसी सिलावट को, ग्वालियर गोविंद राजपूत को, महेंद्र सिसोदिया को शिवपुरी जिले की कमान सौंप दी गई है।

वही अंचल के दूसरे बड़े नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उनके समर्थक मंत्री भारत सिंह कुशवाहा को मुरैना-श्योपुर जिले की कमान सौंपी गई है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है चंबल अंचल की धरती पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की बीजेपी शासन में कितनी खनक है।

लेकिन कांग्रेस इन सब से उलट सिंधिया और बीजेपी सरकार पर घेर रही है। कांग्रेस विधायक सतीश सिंह सिकरवार के मुताबिक प्रदेश की बीजेपी सरकार ज्योतिरादित्य की बैसाखी पर टिकी है इसलिए सरकार में सिंधिया जैसा चाहेंगे वैसा होगा। वही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि यह सब निर्णय सीएम के अधीन है। इन सबके मायने निकालने का कोई अर्थ नहीं है

error: Content is protected !!
Exit mobile version