दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में शटलर पीवी सिंधु ने भारत को दूसरा पदक दिला दिया है। उन्होंने चीन की खिलाड़ी ही बिंग जियाओ को सीधे सेटों में पराजित कर कांस्य पदक हासिल किया। सिंधु लगातार 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गई है। सिंधु ने चीन की बिंग जियाओ को सीधे सेटों में (21-13, 21-15 ) से पराजित किया है।
Tokyo Olympics: पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास, PM मोदी ने दी बधाई
दरअसल इस मैच में उतरने से पहले आंकड़े पीवी सिंधु के खिलाफ थे। चीनी खिलाडी ही बिंग जियाओ ने 9 बार मुकाबले जीते थे, तो सिंधु महज 6 बार ही जियाओ के खिलाफ सफल रही थी। लेकिन क्वार्टर फाइलन मुकालबे में मिली हार को पीछे छोड़ते हुए सिंधु ने आक्रामक अंदाज में खेल शुरू कर दिया। मैच में इस तरह लगातार आक्रामण की बदौलत सिंधु ने पहला गेम 23 मिनट में 21-13 से अपने नाम कर लिया। इसके बाद दूसरे गेम में भी सिंधु ने अपना दबदबा कायम रखा। हालांकि, ही बिंग जियाओ ने मैच में वापसी की कोशिश की, लेकिन अपनी ही कुछ गलतियां और सिंधु के बेहतरीन आक्रामक खेल की बदौलत 29 मिनट में 21-15 से गेम गंवा बैठी थी।
आपको बतादें कि इस जीत के साथ पीवी सिंधु ने भारत को टोक्यों ओलंपिक में दूसरा पदक दिला दिया हैं। देशभर में इससे पहले इस पदक को मीराबाई चानू ने जीता था। पीवी सिंधु ने इससे पहले रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर मेडल भी अपने नाम किया था।
वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के तमाम नेताओ ने पीवी सिंधु को बधाई दी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पीवी सिंधु को टोक्यो ओलम्पिक भारत का गौरव हैं और हमारे सबसे उत्कृष्ट ओलंपियनों में से एक हैं। हम सभी बहुत ही उत्साहित हैं, पीवी सिंधु को इस शानदार प्रदर्शन पर हम उन्हें बधाई देते हैं।