Home एमपी समाचार एमपी के इस जिले में 13 से 19 अप्रैल तक टोटल...

एमपी के इस जिले में 13 से 19 अप्रैल तक टोटल लाकडाउन

Lockdown

नरसिंहपुर | मध्यप्रदेश  जिले में मंगलवार 13 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन रहेगा। ये निर्णय जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री ने लिया। इस तरह मौजूदा दो दिन के लाकडाउन के बाद सोमवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही लोगों घर निकलने की अनुमति होगी। इसके बाद फिर ले लाकडाउन शुरू हो जाएगा।

 

शनिवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के समस्त जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की। इसमें मुख्यमंत्री ने संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। रेमदेसिवर इंजेक्शन की आवश्यकता अनुसार उपलब्धता कराने सहित रेमेडिसेवर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर रोक लगाने हेतु सुझाव दिए गए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version