भोपाल | पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर “टाइग्रेस ऑन द ट्रेल” रैली को रवाना किया महिला बाइक राइडर्स देंगी “साहसिक एवं सुरक्षित पर्यटन” का संदेश आज सैर-सपाटा में प्रथम महिला बाइकिंग ट्रेल कार्यक्रम के तहत महिला बाइकर्स रैली को रवाना निकली गयी है । रैली में शामिल होने वाली 15 महिला बाइकर्स द्वारा 1500 कि.मी. का सफर भोपाल से प्रारम्भ कर मढ़ई, पेंच, कान्हा, बान्धवगढ, पन्ना एवं खजुराहो से होते हुए वापस भोपाल तक का सफर तय किया गया है |
Tigress on the trial’ में राष्ट्रीय स्तर की 15 प्रतिष्ठित महिला बाइकर्स द्वारा भागीदारी की जा रही है। इनमें मुंबई, इटली, भुवनेश्वर, तमिलनाडू, इंदौर, पश्चिम बंगाल, पंजाब, पुणे, पटना-बिहार और बैंगलुरू की महिला बाइकर्स शामिल इन महिला बाइकर्स द्वारा वन्य जीव संरक्षण, साहसिक पर्यटन का विकास तथा पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश यात्रा के दौरान दिये जायेंगे इस आयोजन का उद्देश्य सभी पर्यटकों को यह विश्वास दिलाना है कि मध्यप्रदेश “एकल महिला यात्री” (solo woman traveller) के लिए पूर्णत: सुरक्षित गंतव्य है, जहॉ साहसिक पर्यटन की अपार सम्भावनाऐं उपलब्ध हैं।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप