खरगोन में युवक की मौत पर भड़के आदिवासी, थाने में हमला कर की तोड़फोड़

खरगोन। जिले के बिस्टान में लूट के आरोपी की मौत के बाद सुबह गुस्साई भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया। पथराव और तोड़फोड़ कर पुलिस जीप को पलट दिया। पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे। भीड़ को तितर-बितर करने आंसू गैस के गोले छोड़े गए। थाने और जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात किया। पथराव में तीन पुलिस कर्मियों को चोट आई है। 
 
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व झगड़ी घाट पर लूट के मामले में पुलिस ने ग्राम खेर कुंडी से 12 आरोपितों को गिरफ़्तार किया था। इनमें से एक आरोपित की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस थाने में प्रदर्शन किया। वही परिवार वालों का कहना है कि पुलिस की मारपीट के कारण युवक की मौत हुई है। 
 
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आदिवासियों पर जारी अत्याचार का मामला उठाते हुए कहा मध्यप्रदेश में आदिवासी वर्ग पर दमन व उत्पीड़न का काम जारी है। नेमावर, नीमच के बाद अब खरगोन जिले के बिस्टान थाने में एक आदिवासी व्यक्ति की प्रताड़ना से मौत की जानकारी व बालाघाट जिले में स्कूल जाते समय एक आदिवासी छात्रा की हत्या की खबर आई है। मै सरकार से माँग करता हूँ कि इन दोनों घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच हो दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद हो उन्हें न्याय मिले।  

 

 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version