PM Modi honored Legion of Merit Award: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका (US) के बीच साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को ‘लीजन ऑफ मेरिट’ (Legion of Merit) अवॉर्ड से सम्मानित किया है।
ये भी पढ़े : POLICE के साथ की अभद्रता महिला टीआई और सब इंस्पेक्टर से की झूमाझटकी
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट सी बीबेन के मुताबिक अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने पीएम मोदी की ओर से पदक स्वीकार किया है। बता दें कि ‘लीजन ऑफ मेरिट’ अमेरिका का सम्मानित अवॉर्ड में से एक है, यह अमेरिकी सेना, विदेशी सैन्य सदस्यों और राजनीतिक हस्तियों या कुछ बेहतरीन करने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है।
ये भी पढ़े : इंदौर डबल मर्डर – जिस बेटी को नाज से पाला, उसने ही लिखा मां-बाप का ‘कत्लनामा’
पीएम मोदी से प्रभावित डोनाल्ड ट्रंप गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के पीएम मोदी काफी अच्छे दोस्त भी हैं। दोनों कई बार राजनीतिक मंच से एक दूसरे की तारीफ कर चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप हमेशा से पीएम मोदी के विचारों से प्रभावित रहे हैं। इस बीच भारत को वैश्विक शक्ति के रूप में उभारने और भारत अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को देश के प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक ‘लीजन ऑफ मेरिट’ से नवाजा है।
ये भी पढ़े : CM शिवराज की चेतावनी- बदमाशों प्रदेश छोड़ दो, नहीं तो मामा मसल देगा !
क्या है ‘लीजन ऑफ मेरिट’ अवॉर्ड ? इस ‘लीजन ऑफ मेरिट’ अवॉर्ड या पदक की शुरुआत 20 जुलाई, 1942 में कांग्रेस द्वारा की गई थी। यह पदक अमेरिकी सेना के अधिकारियों, विदेशी सैन्य सदस्यों, राजनीतिक हस्तियों और अपने जीवन में कुछ बेहतरीन करने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है। यह अमेरिका का सर्वोंच्च सैन्य पदकों में से एक है।
ये भी पढ़े : 2 बार मध्यप्रदेश के CM रहे वोरा का 93 साल की उम्र में निधन, 18 साल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे
‘लीजन ऑफ मेरिट’ मेडल एक फाइव-रे वाला सफेद क्रॉस है, जिसे किनारे लाल रंग की पट्टी से धारित किया गया है। इस मेडल में सफेद 13 सितारे जड़ हैं जिसमें नीले और हरे रंग की पुष्पांजलि है।
ये भी पढ़े : कैश कांड में नया खुलासा – 8 विभागों के नाम के आगे 124 करोड़ 20 लाख रुपए का जिक्र
पीएम मोदी के अलावा इन्हें मिल चुका है अवॉर्ड बता दें कि पीएम मोदी के अलावा यह अवॉर्ड पूर्व जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को दिया जा चुका है। वहीं पीएम मोदी के अमेरिका से मिलने वाला नवीनतम अवॉर्ड है, इससे पहले उन्हें साल 2016 में सऊदी अरब द्वारा ‘ऑर्डर ऑफ अब्दुलअजीज अल सऊद’, ‘स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी आमिर अमानुल्लाह खान (2016)’ रूस द्वारा 2019 में ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू’ अवार्ड सहित कई देशों से सम्मानित किया जा चुका है।