तुलसी सिलावट ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया, अब राजपूत की बारी

भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी। प्रदेश में आचार संहिता भी लगी हुई है। लेकिन मध्यप्रदेश सरकार के दो मंत्रियों को उपचुनाव में वोटिंग से पहले अपने पद से इस्तीफा दे रहे है। हम आपको बता दे, मंत्री पद से तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat) ने इस्तीफा दिया। अब गोविंद सिंह राजपूत को भी इस्तीफा देना पड़ेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार के दो मंत्रियों तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

सीएम शिवराज ने उनके इस्तीफे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजे हैं।

ये भी पढ़े : कांग्रेस का आरोप – बीजेपी प्रत्याशी उड़ा रहे आचार संहिता की धज्जियां

Tulsi Silawat

6 माह हुए पुरे –

हम आपको बता दे, तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat) और गोविन्द सिंह राजपूत, दोनों मंत्री विधायक नहीं हैं और उनको मंत्री बने 6 महीने पूरे होने जा रहे थे। इसके चलते उन्होंने खुद ही इस्तीफा दे दिया। ये दोनों मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं। ये दोनों ही मंत्री अभी विधायक नहीं हैं। ऐसे में वोटिंग से पहले उन्हें इस्तीफा देना होगा।

सिलावट (Tulsi Silawat) और राजपूत के उपचुनाव तक मंत्री पद में बने रहने में संवैधानिक पेंच आड़े आ रहा है।

ये भी पढ़े : आंसुओं में बहता डबरा विधानसभा उपचुनाव, समधी समधन हुए भावुक

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!