सतना। सड़कों पर आए दिन मौत का तांडव देखने को मिलता है, अनमोल जिंदगी को वाहन चालकों की लापरवाही से खोते जा रहे हैं। यातायात नियमों की अनदेखी के कारण लोग काल के गाल में समा रहे हैं। अब मध्यप्रदेश के सतना जिले से हादसे की खबर सामने आई है। सतना जिले में हुए भीषण हादसे दो लोगों की मौत हो गई है।
घटना मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामनगर थाना इलाके की है, बता दें कि सतना में श्रद्धालु से भरी पिकअप पलटने से दो लोगों की मौत हो गई। वही इस हादसे में दस से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक वाहन में दर्शनार्थी सवार थे, जो सीधी जिले के रामपुर नैकिन से मैहर में शारदा देवी के दर्शन करने आए थे। मैहर से लौटते वक्त सगौनी के पास खाली सड़क पर ही वाहन पलट गया। वाहन पलटते ही चीख पुकार मच गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के सगौनी गांव के पासमोटरसाइकिल चालक को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे वाहन में सवार एक महिला रामबाई साकेत और एक पुरूष की मौत हो गई। हादसे में लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार रामनगर के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Recent Comments