Home प्रदेश उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में भीषण गर्मी में भी उमड़ रहा भक्तों...

उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में भीषण गर्मी में भी उमड़ रहा भक्तों का सैलाब

उज्जैन। मंगल ग्रह की जन्मस्थली कहे जाने वाले भगवान श्री मंगलनाथ जी के मंदिर पर देशभर से आए भक्तों द्वारा भात पूजन, कालसर्प पूजन, श्रापित दोष, अंगारक दोष, कुंभ विवाह, अर्क विवाह का पूजन कराया जाता है। जेष्ठ माह की भीषण गर्मी के बाद भी मंगलनाथ मंदिर में भात पूजन कराने वाले यजमान तथा श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। मंदिर के पुजारी तथा पुरोहितों के सहयोग से मंदिर समिति के द्वारा भीषण गर्मी में आने वाले श्रद्धालुओं को शीतल पेयजल की व्यवस्था का प्रबंध भी किया गया है।

 

 

मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक के पाठक द्वारा बताया गया कि कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के नेतृत्व में मंदिर का विकास एवं विस्तार कार्य द्रुतगति से चल रहा है। मन्दिर प्रशासक ने बताया कि मई माह में मंदिर समिति को भात पूजन तथा अन्य पूजनों से 22,82,250 रुपये की आय प्राप्त हुई है। बता दें, उज्जैन में भगवान मंगलनाथ का एकलौता मंदिर स्थित है, जहां सेलिब्रिटीज के साथ ही रोजाना बड़ी संख्या में भक्त दर्शन और पूजन करने के लिए पहुंचते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version