Home प्रदेश अनियंत्रित होकर बाइक पर पलटा ट्रक, चार लोगो की मौत 

अनियंत्रित होकर बाइक पर पलटा ट्रक, चार लोगो की मौत 

धार। एमपी के धार जिले में सोमवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर एक ट्रक बाइक सवार परिवार पर पलटी खा गया। दबने से चार लोगों की मौत हो गई। ट्रक चालक भी घायल है।

 

 

जानकारी के मुताबिक हादसा धार जिले के माछलिया घाट के भंडारिया में सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ है। राजगढ़ की ओर से झाबुआ की ओर जा रहा ट्रॉला (क्रमांक यूपी 78 डीएन 3124) अनियंत्रित होकर पास से गुजर रही बाइक पर पलट गया। बाइक सवार चार लोग इसके नीचे दब गए। सूचना मिलते ही राजगढ़ टीआई कमल सिंह पंवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। घायलों की मदद कर एंबुलेंस की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य सरदारपुर भिजवाया। जहां चार की मौत की पुष्टि की गई। खयडू निवासी राकेश खेमू डामोर, संगीता लंगड़ा भाबर सहित दो बच्चो की मौके पर मौत हो गई है। चालक प्रताप पिता जगतसिंह निवासी कन्नौज यूपी को हाथ और पैर में चोट लगने से उसका सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर उपचार किया जा रहा है। घटना के दौरान फोरलेन पर जाम की स्थिति भी बन गई थी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version