शादी में आए चाचा ने उठाया मौके का फायदा, भतीजी के साथ किया Rape

छतरपुरः छतरपुर में रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है. यहां मझगांव में पीड़िता के घर शादी समारोह आयोजित किया गया था. उसी दौरान चाचा ने मौका पाकर अपनी ही भतीजी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद से ही चाचा गांव से फरार हो गया|

मझगांव के महाराजपुर थाने से सामने आई इस वारदात में बीते गुरुवार को शादी समारोह चल रहा था. उसी दौरान भैय्यन कुशवाहा ने अपनी नाबालिग भतीजी को साथ ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित नाबालिग ने ही ज्यादती की बात परिवार को बताई.

जानकारी मिलते ही परिवार ने महाराजपुर थाने में आरोपी चाचा के खिलाफ शिकायत की. थाने के एएसपी समीर सौरभ ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वारदात के बाद ही आरोपी चाचा वहां से भाग गया था|

error: Content is protected !!
Exit mobile version