केंद्रीय मंत्री ने ग्वालियर-चंबल में देखा बर्बादी का मंजर अधिकारियो को दिए अहम निर्देश

मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र मुरैना देर रात पहुंचे. मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने देर रात बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. केंद्रीय मंत्री ने अंबाह और दिमनी विधानसभा के आधा दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और हर संभव मदद करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया.

राजस्व विभाग के अधिकारियों से केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शासकीय जमीन देखकर आवंटन करने के लिए प्रस्तावित करें.ग्रामीणों ने भोजन सामग्री के अलावा पशुओं के चारे की व्यवस्था करने के लिए कहा .केंद्रीय मंत्री ने कलेक्टर और जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया.बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों के भोजन के अलावा पशुओं के चारे की भी व्यवस्था की जाए.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सर्वे कराकर मुआवजा राशि भी जल्द से जल्द दिलाई जाएगी.केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सर्वे कराकर लोगों को राशि वितरण करेगी.अगर पैसे की कोई कमी आएगी तो केंद्र सरकार की कमेटी प्रदेश सरकार की मांग पर सरकार को राहत पैकेज भी देगी. केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों के साथ साथ विधायक और पूर्व विधायकों को भी कहा है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों की हर संभव मदद करें.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!