शहर में बेखौफ बदमाशों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ की मारपीट व लूट, पुलिस कर रही स्कार्पियो सवार बदमाशों की तलाश

ग्वालियर। शहर में अपराधी इस कदर बेखौफ है, कि आम आदमी तो आदमी न्यायिक मजिस्ट्रेट तक सुरक्षित नहीं है। ऐसी ही एक घटना में बीती रात शनिवार को सामने आई है जिसमें न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन जैन के साथ 6 बदमाशों ने मारपीट कर दी है और उनकी सोने की चेन लूट ले गए है। खास बात यह है,कि न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ मारपीट मजिस्ट्रेट कॉलोनी में ही की गई है और जाते-जाते बदमाश उन्हें जान से मारने की धमकी दे गए हैं। फिलहाल थाटीपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में बदमाशों की तलाश जारी है|

जानकारी के मुताबिक मजिस्ट्रेट कॉलोनी में रहने वाले न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन जैन ने थाटीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि 27 मार्च शनिवार की रात वह अपने एक साथी के साथ खाना खाने के बाद अपने शासकीय आवास के बाहर रोड पर टहल रहे थे। तभी उसी समय उनके पीछे एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी बहुत तेजी से पास से गुजरी। जैसे तैसे करके न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन जैन और उनके साथी राम मनोहर सिंह दांगी एक साइड हट गए और कार उन पर चढ़ते चढ़ते बची। इस पर उन्होंने स्कार्पियो चालक से इतनी स्पीड में गाड़ी चलाने का विरोध किया। जिसके बाद कार सवार युवक उन्हें गाली गलौज करने लगे और गाड़ी से उतर कर दोनों की मारपीट शुरू कर दी। बदमाश यहीं नहीं रुके उन्होंने गले में पड़ी सोने की चैन भी लूट ली।

आरोपी लड़के बंदूक ,चाकू व अन्य हथियारों से लेस बताए गए हैं। मारपीट की वजह से उनके शरीर में चोटें भी आई हैं। आरोपियों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी है। जिसके बाद थाटीपुर थाने में स्कार्पियो सवार हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version