ग्वालियर। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है। उनका यह कहना है की कांग्रेस के अंदर अंतरकलह चल रहा है। ये खुद उमंग सिंगार और गोविंद सिंह ने कहा था अंतरकलह है, इस लिए सिंधिया जी ने सड़क पर उतरने का निर्णय लिया था। कॉग्रेस सरकार के गिरने की वजह कमलनाथ की गलत नीतिया है।
ग्वालियर चंबल अंचल के साथ किये गए धोखे है।
ये भी पढ़े : कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 69 लाख पार, 24 घंटे में 73 हज़ार मामले
वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कहा कमलनाथ ने की लोकतंत्र की हत्या –
गोविन्द सिंह ने 2 दिन पहले फिर कहा था की मध्यप्रदेश में कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो गया है। उन्होंने कांग्रेस की इस बात पर आगे कहा, मेरा कहना है कि प्रदेश में ही नहीं देश में कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो गया है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की रणनीति और कांग्रेस ने ही लोकतंत्र की हत्या की है।
ये भी पढ़े : सिंधिया जब कांग्रेस में थे तब आरोप क्यों नहीं लगाए : भूपेंद्र सिंह
कांग्रेस ने सिंधिया पर जमीन घोटाले का आरोप लगाया –
वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कांग्रेस के लगाए इस आरोप पर कहा देश के अंदर कांग्रेस का घोटालों का चरित्र रहा है। चाहे फिर हेराल्ड जमीन घोटाला हो या कांग्रेस के जीजा के ऊपर हजारों करोड़ के जमीन घोटाले के आरोप लगे हो।
कांग्रेस यही करती रही है।
ये भी पढ़े : कांग्रेस ने लगाए आरोप, सीएम के कार्यक्रम की डोर संभालेगा निगम
जिसकी भावना रही जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी –
मेरा तो कहना है जिसकी भावना रही जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी, जिसकी जैसी भावना होती है उसे भगवन की मूर्ति वैसी ही दिखाई देती है। कांग्रेस सिंधिया जी पर जो आरोप लगा रही है वह अपनी जमीन खिसकने की वजह से लगा रही है। सिंधिया जी ने कांग्रेस की जमीन खत्म कर दी, जमीन खिसक गई तो कांग्रेस को सिर्फ जमीन दिखाई दे रही है।
इसलिए कांग्रेसी अब सिंधिया जी पर अनर्गल आरोप लगा रही है।
ये भी पढ़े : बढ़ती रेप की घटनाओं के बाद हर लड़की का सवाल “Where a Girl is Safe”
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप