भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाला ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन माना जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के बड़े उद्योगपति और राजनीतिक दिग्गज शामिल होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी फरवरी के आखिरी सप्ताह में मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। इस आयोजन को लेकर राजधानी भोपाल में तैयारियां जोरों पर हैं।
प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में रुकेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को मध्य प्रदेश पहुंचेंगे, जहां वह छतरपुर के बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद वह भोपाल के लिए रवाना होंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान उनकी मध्य प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की संभावना है। अगले दिन 24 फरवरी को वे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे और फिर दिल्ली रवाना होंगे। पीएम के आगमन को देखते हुए भोपाल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी आएंगी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी इस दौरे के दौरान मध्य प्रदेश आएंगी। वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल के भूमिपूजन में शामिल होंगी। उनके आगमन को लेकर भोपाल से लेकर छतरपुर तक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री मोहन यादव 12 फरवरी को दिल्ली जाकर आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
अमित शाह करेंगे समापन
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन 25 फरवरी को होगा, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल आएंगे। शाह का हर दौरा मध्य प्रदेश के लिए खास महत्व रखता है, क्योंकि उनकी नजर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर बनी रहती है। उनके आगमन को लेकर सरकारी और राजनीतिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
देश-विदेश के उद्योगपतियों का जमावड़ा
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश के बड़े उद्योगपतियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसको देखते हुए भोपाल के सभी होटलों में बुकिंग की जा चुकी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद विदेशी राजदूतों और निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए दिल्ली में बैठक करेंगे।
आयोजन की बेहतर व्यवस्था के लिए प्रबंधन कमेटी गठित की गई है, जिसमें डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को शामिल किया गया है।