पश्चिम बंगाल की राजनीति में हर रोज एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। शनिवार को बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद सोमवार को बीजेपी सांसद सौमित्र खान (Saumitra Khan) की पत्नी सुजाता मंडल खान (Sujata Mondal Khan) ने तृणमूल जॉइन कर लिया।
ये भी पढ़े : POLICE के साथ की अभद्रता महिला टीआई और सब इंस्पेक्टर से की झूमाझटकी
सुजाता मंडल ने कहा कि वो खुलकर सांस लेना चाहती हैं और ‘सक्षम पार्टी की सक्षम नेता बनना चाहती हैं।’ हालांकि, उनका यह कदम उनके पति को पसंद नहीं आया है।
ये भी पढ़े : इंदौर डबल मर्डर – जिस बेटी को नाज से पाला, उसने ही लिखा मां-बाप का ‘कत्लनामा’
सौमित्र खान बीजेपी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष हैं। पत्नी के तृणमूल कांग्रेस में जाने के बाद वो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगभग रो पड़े। सुजाता मंडल ने कहा था कि उनका परिवार और राजनीति दोनों अलग-अलग चीजें हैं। पति के पार्टी स्विच करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये उनके पति पर निर्भर करता है कि वो क्या करेंगे।
ये भी पढ़े : CM शिवराज की चेतावनी- बदमाशों प्रदेश छोड़ दो, नहीं तो मामा मसल देगा !
लेकिन सौमित्र खान ने सीधे-सीधे रिश्ता खत्म करने की बात कह दी है। उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि ‘राजनीति के चलते 10 सालों का रिश्ता खत्म हो गया है।’ उन्होंने कहा कि वो अब तलाक के लिए पेपर्स फाइल करेंगे। खान ने यह भी कहा कि अब वो बीजेपी के लिए और भी ज्यादा मेहनत से काम करेंगे।
Recent Comments