Home प्रदेश कलेक्टर्स के आईडिया की दम पर निकाय चुनाव फतह करेगी बीजेपी? 

कलेक्टर्स के आईडिया की दम पर निकाय चुनाव फतह करेगी बीजेपी? 

collectors

भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी जिला कलेक्टर्स के आईडिया की दम पर नगरीय निकाय चुनाव फतह करने की तैयारी कर रही है इसके लिए सरकार ने प्रदेश भर के कलेक्टर्स से उनके जिलों के नगरीय निकायों के विकास का खाका मांगा है… सरकार ने कहा है कि सभी कलेक्टर्स अपने-अपने जिलों के लिए विकास की नई प्लानिंग कर उसका खाका भेजें उन क्षेत्रों में विकास का मॉडल उसी तर्ज पर लागू किया जाएगा।

ये भी पढ़े : ग्वालियर में बड़ा सड़क हादसा, सेना के जवान समेत दो लोगों की मौत, 4 घायल 

दरअसल मध्य प्रदेश में नए वित्तीय वर्ष में नगरीय निकाय चुनाव होना है और इस चुनाव से पहले सरकार नगरीय निकायों में विकास का नया खाका लेकर जाना चाहती है सरकार यदि ऐसा करने में सफल रही तो निश्चित तौर पर चुनाव में बीजेपी को इसका लाभ मिलेगा हालांकि बीजेपी का कहना है कि प्रदेश में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत शहरों से लेकर गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम चल रहा है चुनावी प्रक्रिया से इसका कोई लेना देना नहीं है।

वहीं कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि नगरीय निकायों में सिर्फ विकास का खाका खींचकर कागजों में ही दिखाया जाएगा और चुनाव के बाद जमीन पर ऐसा कुछ नहीं होगा।

 

ये भी पढ़े : नहीं जानते होंगे पैन कार्ड के फायदे, यहां जानिए कैसे बनेगा

 

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version