थीम रोड एवं हवाई पटटी रोड का निरीक्षण करने यशोधरा राजे सिंधिया कल शिवपुरी आएंगे

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 7 सितम्बर को शिवपुरी जिले के प्रवास पर आएंगी। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 7  सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे शहर के विभिन्न मार्गों का भूमिपूजन करेंगी। इसी कड़ी में थीम रोड एवं हवाई पटटी रोड का निरीक्षण करने भी पहुंचेंगी। खेल मंत्री दोपहर 12 बजे मानस भवन शिवपुरी में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम में भाग लेंगी। यशोधरा राजे दोपहर 02.30 बजे शिवपुरी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version