16.1 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

उज्जैन में शराब से 11 मजदूर की मौत,शिवराज ने दिए सख्त निर्देश  

Must read

मध्य प्रदेश| उज्जैन शहर में बुधवार को संदिग्ध अवस्था में 11 मजदूरों की मौत से सनसनी फैल गई है। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बड़ी बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दोषियों को किसी कीमत भी छोड़ा नहीं जाएगा। दरअसल उज्जैन में जहरीली शराब से 11 मजदूरों की मौत मामले में अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त तेवर अख्तियार किए हैं। अधिकारियों के साथ ऊंची बैठक करते हुए आज सीएम शिवराज ने घटना की एसआईटी जांच कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दोषी अधिकारियों को निलंबित करने के भी निर्देश दिए। सीएम शिवराज ने बैठक में कहा कि कई स्थानों पर ऐसे नशीली वस्तुओं का व्यापार हो रहा है।
 
 
जल्द से जल्द इसका पता लगाया जाए और ऐसे लोगों को नेटवर्क को तोड़ा जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नशीली पदार्थ बेचने वाले को कड़ी से कड़ी सजा मिले और साथ ही गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।  दें कि उज्जैन शहर में बुधवार को एक घटना से सनसनी फैल गई। जब अलग-अलग समय में शहर के अलग-अलग स्थानों पर 11 मजदूरों के शव मिले। जहां तड़के सुबह दो मजदूरों के साथ सड़क किनारे मिले थे। वहीं दोपहर में दो और मजदूर के शव मिले। शाम को पुलिस द्वारा तीन और शव बरामद किए गए थे। जिसे पुलिस ने पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया था। वही प्रारंभिक जांच में जहरीली शराब पीने से मौत की जांच सामने आई थी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!