शादी शुदा महिला प्रेमी के साथ घर में बच्चों को अकेला छोड़कर भागी

उज्जैन। शादी शुदा महिला अपने प्रेमी के साथ घर में बच्चों को अकेला छोड़कर भागी। दोनों बच्चों को आसपास के लोग घर में रख कर पूरा ख्याल रख रहे है। सोशल मीडिया पर हुआ प्रेम ऐसा परवान चढ़ा की 26 जून से शादी शुदा महिला अपने दो मासूम बच्चों को घर में अकेला छोड़कर प्रेमी के गायब हो गई। चार महीने पहले ही पति को छोड़कर महिला अपने बच्चो के साथ प्रेमी के घर रहने के लिए आई थी।

 

देसाई नगर में रहने वाली तलाक शुदा महिला पर आरोप है कि वो प्रेम के जाल में ऐसी फंसी की अपने दो मासूम बच्चों को ही भूल गई और घर मे अकेला छोड़ प्रेमी के साथ रफू चक्कर हो गई। अब घर में बच्चे अकेले है और उनकी देख भाल पिछले 6 दिनों से पड़ोसी कर रहे है। दरअसल तलाक शुदा महिला रानू गुप्ता अपने प्रेमी अभिषेक मौर्य के साथ किराये के मकान में दो बच्चो के साथ विगत 4 महीनों से रह रही थी लेकिन 6 दिन पहले महिला अचानक बीमार हुई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, भर्ती होने से पहले महिला बच्चो को कहकर गई की बड़े पापा आयंगे में अस्पताल जा रही हूं और बच्चे अकेले रह गए जिनकी सुध किसी ने नहीं ली, और देर शाम तक बच्चे घर में अकेले रहे और घर के बाहर भटकने लगे दोनो को रोता देख पड़ोसियों ने सुध ली और पुलिस को सूचना दी।

 

 

निर्मोही माँ रानू की शादी पंवासा में रहने वाले अनिल गुप्ता से हुई थी,अनिल रेलवे में नौकरी करता है। रानू का सोशल मीडिया पर बर्फ का ठेला लगाने वाले अभिषेक मौर्य नामक लड़के से प्रेम प्रसंग शुरू हुआ जिसके बाद रानू अपने दोनों बच्चों के साथ उज्जैन के देसाई नागर में प्रेमी अभिषेक के घर रहने आगई। चार महीने तक साथ रहने के बाद रानू अचानक 26 जून को अपने दोनों बच्चों को छोड़कर घर से भाग गई।जिसके बाद से अब तक वो लौटी नहीं है।

 

 

मासूमों को रोता बिलखता देख पड़ोसियों ने दोनों बच्चों 5 वर्षीय लक्षित और 2 वर्षीय रिया को अपना लिया है। और अब पडोसी ही दोनों बच्चों का ख्याल रख रहे है। बच्चो की देखभाल करने वाले सूर्य प्रकाश अखंड व आशीष श्रीवास के परिवार वाले अपने बच्चो की तरह कर रहे है। छोटी बेटी रिया अपनी माँ को याद करते हुए दिन भर रोती है। लेकिन पड़ोसियों मानवता दिखाते हुए दोनो मासूम बच्चो का हर तरह से ख्याल रख रहे है। दोनों मासूम की माँ अभी भी सोशल मीडिया पर एक्टिव है। घर से भागने के बाद जब पड़ोसियों ने उससे इंस्टाग्राम पर सम्पर्क किया तो उसने सिर्फ इतना कहा की बच्चो को उसके पिता को दे देना और उसके बाद अपने अकाउंट को ब्लॉक कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!