Thursday, April 17, 2025

15 साल की नाबालिक से मारपीट कर युवक ने किया रेप

इंदौर। इंदौर के लसूड़िया इलाके में रहने वाली 15 साल की नाबालिक से रेप का मामला सामने आया है। परिचित मदद के बहाने पीड़िता को अपने दोस्त के घर ले गया और वहां मारपीट कर संबंध बनाए। आराेपी के दोस्त ने भी छेड़छाड़ की। आरोपी बाथरूम गया तो पीड़िता भागी और थाने पहुंची। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो वह हिस्ट्रीशीटर निकला, उस पर कई अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के दोस्त पर भी केस दर्ज किया है।

 

 

टीआई संतोष दूधी के मुताबिक स्कीम नंबर – 78 में रहने वाली 15 साल की लड़की ने बताया रविवार को पड़ोस में रहने वाली दीदी की स्कूटी में पेट्रोल खत्म हो गया था। वह दीदी की मदद करते हुए पेट्रोल पंप तक गाड़ी धकाकर ले जाने लगी। कुछ दूर पर मोहल्ले में रहने वाला भूपेन्द्र मिल गया। उसने कहा कि वह पेट्रोल लेकर आता है, कहां गाड़ी धकाकर ले जाओगे। उसने एक बोतल ली और पीड़िता को साथ ले जाने की बात कही। भूपेन्द्र पीड़िता को बाइक पर बिठाकर वृंदावन होटल के पास पहुंचा और कहा कि रुपए घर पर भूल गया है, इसलिए पास ही दोस्त टीनू का घर है, उससे रुपए या पेट्रोल ले लेते हैं।

 

टीनू के घर पहुंचने के बाद भूपेन्द्र अंदर चला गया। कुछ देर बाद उसने पीड़िता को पानी पीने के बहाने अंदर बुलाया। उसके घुसते ही दरवाजा बंद कर लिया। बिस्तर पर धक्का देते हुए जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर मुक्का और लात मारी। इसके बाद रेप किया, इस दौरान उसके दोस्त टीनू ने भी छेड़छाड़ की। टीनू भीतर गया और भूपेन्द्र बाथरूम में घुसा तो पीड़िता वहां से भागी। बाहर एक राहगीर से मोबाइल लेकर दोस्त को कॉल किया। दोस्त ने माता-पिता को बताया तो वे भागीरथपुरा सरकारी स्कूल के पास पहुंचे। यहां से सभी थाने पहुंचे, भागीरथ पुलिस ने मामला दर्ज कर लसुड़िया पुलिस को केस सौंप दिया। देर रात लसुड़िया पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी भूपेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!