तलाकशुदा महिला से खेत में ले जाकर युवक ने किया रेप

खंडवा। खंडवा में पति अलग रहकर मायके में गुजारा कर रही महिला ने एक करीबी युवक पर रेप का मामला दर्ज कराया है। 28 वर्षीय महिला के दो बच्चे है, वह मूंदी थाना क्षेत्र के गांव में रहती है। मूंदी का सहाबुद्दीन उसके संपर्क में आया और महिला को शादी का झांसा दिया। करीब डेढ़ साल से दोनों के बीच बातचीत होने लगी, इस दौरान सहाबुद्दीन ने अपने खेत पर ले जाकर महिला से शारीरिक संबंध भी बनाए। वह शादी से मुकर गया, महिला की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म समेत एट्रोसिटी एक्ट में मामला दर्ज किया है।

 

अपको बात दे थाना मूंदी पुलिस ने इस केस में 28 वर्षीय महिला की शिकायत पर सहाबुद्दीन पिता गफ्फार खान निवासी मूंदी के खिलाफ केस दर्ज कराया। महिला ने बताया कि वह पति से अलग रहकर मायके में पिता के पास रहती है। उसके दो बच्चे है, सितंबर 2021 में उसकी मुलाकात सहाबुद्दीन से हुई थी। तब उसने दोस्ती का हाथ बढ़ाया, फिर इमोशनल तरीके से प्रेम जाल में फंसाया। कहने लगा कि वह शादी कर लेगा और दोनों बच्चों को भी अपने पास रखेगा। वह सहाबुद्दीन की बातों में आ गई और वह मेरी आबरू लूटते रहा। खोटा काम करने के लिए वह मूंदी में उसके खेत पर बने मकान में ले जाता था। मूंदी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!