नशे में धुत युवतियों ने युवकों की जमकर लगाई पिटाई

इंदौर। इंदौर शहर के एक मॉल में नशे में धुत कुछ युवतियां एक दूसरे पर बलून फेंककर मस्ती कर रहीं थी। उनके पास खड़े कुछ लडक़ों ने उन्हें छेड़ दिया और आपत्तिजनक शब्द कहे। इस पर उन युवतियों ने युवकों की ऐसी पिटाई की कि सुरक्षाकर्मी भी उन्हें बचा नहीं पाए।इंदौर के सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल हो रहे इस वीडियो को एक स्थानीय मॉल का बताया जा रहा है। घटना 25 जनवरी की रात की है। विजय नगर थाना क्षेत्र के इस मॉल में स्थित पब में यह विवाद हुआ है। युवकों द्वारा छेडऩे पर युवतियों ने आपा खो दिया और उन्हें जमकर पीटने लगीं। पब के बाहर हुए इस हंगामे की वजह से सुरक्षाकर्मी तुरंत आ गए लेकिन वे भी लड़कियों को रोक नहीं सके।वीडियो में दिख रहा है कि युवतियों ने युवकों की चप्पल से खूब पिटाई की और उन्हें खूब गालियां भी बकी। सुरक्षाकर्मी युवकों को जैसे तैसे लिफ्ट तक ले गए तो एक युवती दौड़ते हुए आई और वहां भी उसने उन युवतियों को चप्पल फेंककर मारी। इसके बाद एक युवक के सब्र का बांध टूट गया और उसने लिफ्ट के पास में ही युवक को खींचकर उसकी पिटाई कर दी। आसपास के कई लोगों ने युवकों और युवतियों को संभाला तक जाकर मामला शांत हुआ।

 

 

इंदौर में नाइट लाइफ पर दी गई छूट के बाद से नशे में धुत युवक युवतियों के कारण शहर बार बार शर्मसार हो रहा है। इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं जिनमें नशे में चूर युवक युवतियां आपत्तिजनक हरकतों से शहर की साख पर बट्टा लगा रहे हैं। कई समाजसेवी संस्थाएं और यहां तक की राजनेता भी शहर में नाइट लाइफ में दी गई छूट को बंद करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इसे अभी प्रायोगिक रूप में शुरू किया है यदि इसके दुष्परिणाम सामने आएंगे तो इसे बंद कर दिया जाएगा। इन नए नियमों के तहत शहर के कुछ क्षेत्र में रातभर बाजारों को खुलने रखने की छूट दी गई है।

 

 

कई समाजसेवी संस्थाएं और यहां तक की राजनेता भी शहर में नाइट लाइफ में दी गई छूट को बंद करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इसे अभी प्रायोगिक रूप में शुरू किया है यदि इसके दुष्परिणाम सामने आएंगे तो इसे बंद कर दिया जाएगा। इन नए नियमों के तहत शहर के कुछ क्षेत्र में रातभर बाजारों को खुलने रखने की छूट दी गई है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!