24.7 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

आईपीएल मैचों में अवैध सट्टा लगाने वाला रैकेट को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must read

विजय जोगी, गुना। आईपीएल (IPL) की शुरुवात होते ही, मैचों पर अवैध रूप से सट्टे लगने भी शुरू हो गए है। अवैध रूप से जुआ, सट्टा तथा आईपीएल (IPL) मैचों के दौरान सक्रिय हुये सटोरियों की धरपकड़ रोकने हेतु पुलिस उप महा निरीक्षक इंदौर शहर हरीनारायणाचारी मिश्रा द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था।

आईपीएल (IPL) में अवैध रूप से सट्टे का एक मामला गुना से भी सामने आया है। जिसमे अवैध रूप से सट्टे का कारोबार करने वाले 3 युवक व 2 युवतियों सहित कुल 05 आरोपियों को इंदौर क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्त में ले लिया गया है। निपानिया क्षेत्र के पिनेकल ड्रीम्स में किराये के फ्लेट में अवैध सट्टा चल रहा था। आरोपी शिवपुरी गुना व जबलपुर के हैं रहने वाले।

ये भी पढ़े : शिवराज बोले राहुल को यह नहीं पता प्याज जमीन के नीचे होती या ऊपर, वह कृषि बिल पर सलहा दे रहे

जब्त सामग्री – 

आरोपियों से 06 मोबाईल, 01 लैपटॉप, 01 एलईडी, 02 बोतल रेड वाईन सहित 10 लाख से अधिक रू के हिसाब किताब के रजिस्टर डायरियां बरामद, 9500 रूपये नगदी भी जब्त।

ये भी पढ़े : सिंधिया का कांग्रेस को करारा जवाब, कहा में एक परिवार विशेष से इसमें मेरी क्या गलती

आरोपियों का नाम और निवास –

आरोपियों में सौरभ रघुवंशी पिता विजय रघुवंशी निवासी ब्लाक ए टी 01 पिनेकल डीम्स निपानिया इंदौर स्थायी गणेश मोहल्ला गुना। जितेन्द्र पिता गंगाराम रघुवंशी निवासी ब्लाक ए टी 01 पिनेकल ड्रीम्स निपानिया इंदौर स्थासी बदबवासजिला शिवपुरी।  गौरा साकेत पिता डा शिवलाल साकेत निवासी नेहरू नगर इंदौर स्थायी घरोला मोहल्ला जबलपुर। प्रेरणा उप्पल पिता रमेश उप्पल निवासी ब्लाक ए टी 01 पिनेकल ड्रीम्स निपानिया इंदौर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, स्थायी पता हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गुना। रवि नरवरिया पिता पदम सिंह नरवरिया उम्र 25 वर्ष निवासी निवासी ब्लाक ए टी 01 पिनेकल ड्रीम्स निपानिया इंदौर मूल निवासी जिला गुना के है।

ये भी पढ़े : बढ़ती रेप की घटनाओं के बाद हर लड़की का सवाल “Where a Girl is Safe”

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!