इंदौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम की इंदौर नगर निगम के द्वारा व्यवस्था संभालने के मामले में कांग्रेस (Congress) के द्वारा की गई शिकायत पर बवाल मच गया है। इस मामले में नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने जांच के आदेश दिए हैं।
तत्काल रिपोर्ट तलब की है।
ये भी पढ़े : सिंधिया जब कांग्रेस में थे तब आरोप क्यों नहीं लगाए : भूपेंद्र सिंह
भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की सौगंध दिलाई –
गुरुवार को मुख्यमंत्री चौहान इंदौर आए थे। उन्होंने इंदौर बायपास पर स्थित एक फार्महाउस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली थी। इस बैठक में इन कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की सौगंध दिलाई गई थी।
इस कार्यक्रम की व्यवस्थाएं इंदौर नगर निगम के द्वारा संभाली गई।
ये भी पढ़े : भिंड में अज्ञात युवक द्वारा चली गोली, विवाद देख रहे दो बच्चों में लगी, हुए घायल
कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने की चुनाव आयोग से शिकायत –
इस बारे में सांवेर क्षेत्र के कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू की ओर से चुनाव आयोग को शिकायत की गई। इस शिकायत के साथ आयोजन स्थल पर व्यवस्थाएं संभालते हुए नगर निगम की गाड़ियों और अधिकारियों कर्मचारियों के फोटो वीडियो भी भेजे गए ।
इस शिकायत से नगर निगम में बवाल मच गया है।
ये भी पढ़े : कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 69 लाख पार, 24 घंटे में 73 हज़ार मामले
प्रतिभा पाल ने दिए जांच के आदेश –
इस मामले को लेकर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं। आयुक्त ने बताया कि इस मामले की जांच अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह को सौंपी गई है। उनसे कहा गया है कि वह आज ही इस मामले की जांच करके शाम तक रिपोर्ट सौप दें।
इस रिपोर्ट के आने के बाद नगर निगम के द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े : बढ़ती रेप की घटनाओं के बाद हर लड़की का सवाल “Where a Girl is Safe”
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप