MP उपचुनव में मालवा, बुंदेलखंड, महाकौशल और ग्वालियर में BJP का झंडा

भोपाल: भारतीय पार्टी जनता ने जीता का खाता खोल लिया है. खंडवा जिले की मांधाता सीट से बीजेपी के नारायण पटेल ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के उत्तम पाल सिंह 21900 वोटों से हराया है. नारायण पटेल Narayan Patel को 80004 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस Congress के उत्तम पाल को 58013 वोट मिले हैं. 28 में से 19 सीटों पर भाजपा, आठ पर कांग्रेस और एक सीट पर बसपा BSP उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं|

 

हालांकि शुरुआती रुझानों पर नजर डालें तो बीजेपी BJP को मालवा, ग्वालियर, निमाड़ और बुंदेलखंड में अच्छी-खासी बढ़त मिलती दिख रही है. जबकि चंबल में पार्टी पिछड़ रही है. सिंधिया के ज्यादातर मंत्री जीतते दिख रहे हैं, जबकि चंबल क्षेत्र से आने वाले मंत्रियों को कांग्रेस प्रत्याशी Congress candidate कांटे की टक्कर दे रहे हैं. यहां बीएसपी BSP बीजेपी का खेल बिगाड़ते दिख रही है|

ये भी पढ़े : उपचुनाव में सांवेर, सुरखी, सुमावली, सुवासरा, बमोरी सीट, सिलावट, राजपूत और डंग चल रहे आगे 

शुरुआती रुझानों को देखें तो भोपाल क्षेत्र की दोनों बड़ी सीटों पर कांटे की टक्कर है. यहां दो सीटों में से एक पर भाजपा और एक कांग्रेस कैंडिडेट बढ़त बनाए हुए हैं. सांची सीट पर मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि ब्यावरा सीट पर शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र दांगी ने बढ़त बना ली है वहीं महाकौशल क्षेत्र की इकलौती सीट बीजेपी के खाते में जाती दिख रही है. अनूपपुर से मंत्री बिसाहूलाल सिंह प्रतिद्वंद्वी विश्वनाथ सिंह कुंजाम से काफी आगे हैं|

 

 
 

सिंधिया के गढ़ कहे जाने वाले ग्वालियर में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. यहां पार्टी नौ में से 8 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. एक सीट पर कांग्रेस आगे है. ग्वालियर शहर की दोनों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. वहीं डबरा, पोहरी, अशोकनगर, मुंगावली और बमोरी में भी भाजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. जबकि करैरा में कांग्रेस के प्रागीलाल जाटव Pragilal Jatav लंबी छलांग लगाते दिख रहे हैं. इससे उलट फूल सिंह बरैया Phool Singh Baraiya वाली भांडेर सीट का हाल है. यहां से बरैया पिछड़ते दिख रहे हैं|

 

ये भी पढ़े : प्रद्युमन सिंह तोमर का बड़ा बयान, कांग्रेस को दिया सन्देश, जानिए क्या  

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!