जेएएच के कोविड अस्पताल सुपर स्पेशियलिटी के चौथी मंजिल पर आईसीयू में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। चंद मिनट में आग तेजी से फैली। उस समय वहां 9 मरीज भर्ती थे। सबसे पहले उन्हें सुरक्षित निकालना शुरू किया गया। हादसे में दो मरीज झुलस गए हैं। घटना के बाद से दहशत का माहौल है। एक वेंटीलेटर पूरी तरह जल गया है। अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने फायर उपकरण का उपयोग कर आग को बुझाया। दमकल दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़े : अक्षय कुमार ने यू-ट्यूबर राशिद सिद्दकी पर ठोका है 500 करोड़ का केस, जानें क्यों ?
जेएएच परिसर स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में गंभीर रूप से संक्रमित कोरोना मरीजों का उपचार किया जाता है। शनिवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक तीसरी मंजिल पर आईसीयू वार्ड में फॉल सिलिंग से आग की लपटें निकलने लगीं। चंद सेकंड में आग वेंटीलेटर तक पहुंच गई।
ये भी पढ़े : प्रदेश में नहीं लागू होगा लॉकडाउन, अभी नहीं खुलेंगे स्कूल कॉलेज, विवाह में सीमित संख्या में शामिल होंगे लोग
उस समय वहां मौजूद स्टाफ ने आग पर काबू करने के से ज्यादा महत्व वहां 9 भर्ती मरीजों को बाहर निकालने पर दिया, पर जब तक वह उन्हें बाहर निकाल पाते, दो मरीज मामूली रूप से झुलस गए हैं। एक वेंटीलेटर पूरी तरह जल गया है। अस्पताल में ही लगे फायर उपकरण से आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची है।
ये भी पढ़े : बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने पद से इस्तीफा दिया, आज ही संभाला था कार्यभार
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
दमकल दस्ते के प्रभारी देवेन्द्र जघानिया ने बताया कि अभी जो जांच हुई है उसके मुताबिक शॉर्ट सर्किट से आग लगना समझ में आ रहा है। आईसीयू में धुंआ भरने से अन्य मरीजों को नुकसान पहुंच सकता है।
ये भी पढ़े : MP Board क्लास 10वीं और 12वीं के सिलेबस में 30 प्रतिशत की हुई है कटौती
दहशत में रहे मरीज के परिजन
जिस आईसीयू में आग लगी है, उसमें 54 मरीज भर्ती होते हैं, पर घटना के समय सिर्फ 9 मरीज ही थे। सभी वेंटीलेटर पर थे, ऑक्सीजन लगी हुई थी। घटना के बाद वह सभी दहशत में हैं। हालांकि सभी सुरक्षित हैं। कोविड अस्पताल में आग के बाद बाहर मरीजों परिजन भी पहुंच गए हैं। वह भी मरीजों को लेकर चिंतित हैं।