13.4 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

नहीं बनाया फर्जी मतदाता तो बीएलओ को उतार दिया मौत के घाट

Must read

पीलीभीत : जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में फर्जी मतदाता नहीं बनाने पर एक बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) की शुक्रवार को कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, लेकिन पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है। पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने शनिवार को कहा कि कि बीएलओ की अचानक तबियत खराब हुई थी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं लेकिन शनिवार को मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गम्भीरता से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े : पैसे निकालने से पहले चेक कर लें बैलेंस ATM से  , फेल ट्रांजैक्शन पर बैंक वसूलते  इतना चार्ज

बरखेड़ा के थानाअध्यक्ष कमल सिंह ने मिली तहरीर के आधार पर बताया क्षेत्र के गांव भेसहा गवालपुर निवासी सूरजपाल वर्मा (45 वर्ष) बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के गांव कबूलपुर में अनुदेशक के पद पर तैनात थे, पंचायत चुनाव नजदीक आने के मद्देनजर उन्हें बीएलओ की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने बताया कि आरोप है गांव के दबंग व्यक्ति ने उन पर फर्जी मतदाता बनाने का दबाव बनाया लेकिन इनकार करने पर दबंग विद्यालय में बच्चों के सामने ही गाली गलौज करने लगा।

ये भी पढ़े : नाबालिग का सौदा, तीन महिलाओं सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज 

सिंह ने बताया कि तहरीर के मुताबिक अनुदेशक सूरजपाल ने गाली गलौज करने से मना किया तो दबंग पल्लव जायसवाल ने गला पकड़कर घसीटते हुए उन्हें विद्यालय के कमरे में बंद किया और उनके साथ रात घूसों से जमकर मारपीट की, पिटाई के बाद अनुदेशक के अचेत होने पर उसे छोड़कर पल्लब जायसवाल भाग गया। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे पुत्र संजय को सूरजपाल ने जिला अस्पताल ले जाते समय ने बताया कि गांव के पल्लव जायसवाल फर्जी मतदाता बनाने का दबाव बना रहे थे जब उन्होंने इससे मना किया तो उनके साथ मारपीट की।

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने अनुदेशक को मृत घोषित कर दिया। बरखेड़ा पुलिस ने मृतक के पुत्र की ओर से मिली तहरीर के आधार पर शनिवार को पल्लव जायसवाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

ये भी पढ़े :    फर्जी कोरोना रिपोर्ट पेश कर कोर्ट में हाजिर नहीं पहुंचे , भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल, दर्ज हुआ मामला 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप     

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!