الرئيسية एमपी समाचार CM के बाद राज्यपालों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी क्या लगेगा लॉकडाउन जाने

CM के बाद राज्यपालों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी क्या लगेगा लॉकडाउन जाने

PM Modi will address the country through
PM Modi

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति की राज्यपालों संग पहली आधिकारिक बैठक होगी। देश में अप्रैल के महीने में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इस बैठक में प्रधानमंत्री एक बार फिर इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में राज्यपालों की भूमिका पर बात कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14  अप्रैल को शाम साढ़े बजे तक राज्यपालों के साथ बातचीत करेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 8 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की थी। मुख्यमंत्रियों संग बैठक में प्रधानमंत्री ने कोविड उपयुक्त व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए राज्यों में सर्वदलीय बैठक बुलाने का सुझाव दिया, जिसमें राज्यपाल, मशहूर हस्तियों एवं अन्य सम्मानित लोगों को शामिल करने का सुझाव दिया था। राज्यपालों के साथ चर्चा में पीएम मोदी देश भर में बिगड़ती स्थिति को लेकर बातचीत कर सकते हैं इसके साथ ही संक्रमण की चेन को तोड़ने के उपायों पर चर्चा हो सकती है।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version