ग्वालियर:एक रिश्तेदार ने सारे रिश्ते भुलाकर 19 वर्षीय छात्रा का अपनी हवस का शिकार बना लिया। इतना ही नहीं वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। घटना थाटीपुर में ताराबाई कॉलोनी की है। शोषण करने के दौरान रिश्तेदार ने शादी करने का सपना भी दिखाया, लेकिन बाद में मुकर गया। अब आरोपी छात्रा को धमका रहा है। घटना की शिकायत मंगलवार को पीड़ित छात्रा ने थाटीपुर थाना में की है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
थाटीपुर थाना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय रानी (बदला हुआ नाम) BA की छात्रा है। छात्रा ने थाटीपुर थाना पहुंचकर शिकायत की है कि ताराबाई कॉलोनी निवासी कुनाल उनका दूर का रिश्तेदार है और अक्सर उनका एक दूसरे के घर आना जाना रहता था। 10 फरवरी को जब छात्रा कुनाल के घर किसी काम से गई तो कुनाल के परिवार वाले बाहर गए थे। कुनाल उसे अपना रूम दिखाने ले गया और यहां जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी ने वीडियो बना लिया। इसके बाद बदनाम करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। जब छात्रा ने परिवार को पूरी बात बताना चाही तो आरोपी ने कहा कि वह उससे प्यार करता है और शादी भी करेगा। शादी का झांसा देकर उस समय तो चुप करा दिया
आरोपी रिश्तेदार ने लगातार छात्रा का शारीरिक शोषण इसके बाद जब छात्रा ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी मुकर गया। उसने कहा कि वह शादी नहीं करेगा। साथ ही धमकाया कि यदि पुलिस के पास पहुंची तो वह उसे बदनाम कर देगा। थाटीपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी है, लेकिन वह घर से गायब मिला है।
Recent Comments