एएसआई ने वकील पर तलवार से किया हमला

भोपाल।छोला इलाके में एएसआई ने वकील पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में वकील के सिर पर चोट लगी है। घायल को पीपुल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वकील ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि गुरुवार रात पुलिसकर्मी दोस्तों के साथ छत पर बैठकर पार्टी कर रहा था। जब वह गुजरा तो गाली देने लगा। विरोध करने पर तलवार से हमला कर दिया। छोला थाना मंदिर पुलिस ने एएसआई पर केस दर्ज किया है।

 

जानकारी के मुताबिक सिद्धि विनायक सिटी ग्राम महोली शंकर मंदिर के पास रहने वाले सुदामा प्रसाद भोपाल कोर्ट में वकालत करते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे दवा लेकर घर लौटे। घर के पास वह पहुंचे थे कि सामने के मकान में रहना वाले एएसआई रिपुदमन सिंह भदौरिया गाली-गालौज करने लगा।

 

विरोध करने पर उसके साथ मौजूद लड़कों ने डंडे से हमला कर दिया। इसी बीच रिपुदमन सिंह ने तलवार से सिर पर हमला कर दिया। हमले में सुदामा जमीन पर गिर गए। उन्हें गंभीर हालत में परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।

गुरुवार को छोला थाना पुलिस ने अस्पताल में एडमिट सुदामा प्रसाद के बयान लिए। उन्होंने घटना के बारे में बताया। एसआई राजेश तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दूसरे पक्ष की तरफ से भी शिकायत प्राप्त हुई है। पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। एएसआई रिपुदमन पीएचक्यू में पदस्थ हैं।

 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version