नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल और केरल समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2021) की तारीखों का ऐलान आज 26 फरवरी को हो सकता है। दिल्ली में चुनाव आयोग ने शाम 4:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें तारीखों का ऐलान हो सकता है। पश्चिम बंगाल के अलावा असम, केरल, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में इस साल चुनाव होने वाले हैं।
पश्चिम बंगाल में विधान सभा की कुल 294 सीटें हैं और ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस TMC सरकार का कार्यकाल 30 मई को खत्म हो रहा है, पश्चिम बंगाल के अलावा तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में भी राज्य सरकारों का कार्यकाल मई और जून में खत्म हो रहा है।