Home एमपी समाचार भाजपा विधायक का ऑडियाे वायरल में बोले तुझे तेरी औकात याद दिला...

भाजपा विधायक का ऑडियाे वायरल में बोले तुझे तेरी औकात याद दिला दूंगा, मुझे मिट्टी कूड़ा मत समझना

गुना मध्यप्रदेश विधयाक गोपीलाल जाटव और जिले के आरोन क्षेत्र निवासी भाजपा नेता मुनेश रघुवंशी का एक ऑडियो हुआ वायरल सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में कही ये बात वायरल ऑडियो, MPसमाचार इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है विधायक गोपीलाल जाटव एक भाजपा नेता को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं। ऑडियो में विधायक भाजपा नेता से कह रहे हैं

 

कि तुम्हे तुम्हारी औकात याद दिला दूंगा, वायरल ऑडियो से यह समझ आ रहा है कि किसी दुकान के खुलने को लेकर बातचीत हो रही है। विधायक कह रहे हैं कि मुझे मिट्टी और कूड़े की तरह मत समझनागुना विधायक भाजपा नेता को उसकी औकात बता रहे हैं। साथ ही उसे जड़ से मिटाने की बात कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। दरअसल मामला यह है कि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है। यह ऑडियो पूर्व मंत्री और वर्तमान गुना विधायक गोपीलाल जाटव का बताया जा रहा है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version